20 मार्च 2020, अपडेटेड 05:31 IST
latest news Nirbhaya case | देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनाहगारों को एक साथ दी गई फांसी आखिरकार 8 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया. 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. इस दौरान जेल के अंदर लॉकडाउन रहा, लेकिन तिहाड़ के बाहर जुटे लोग ने इसे बड़ी जीत बताई. वहीं, निर्भया के माता-पिता 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही. हालांकि, इससे पहले दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की. देर रात सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर दी, जिसके बाद चारों दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया.
गले में डाला गया फंदा
चारों के गले में फांसी का फंदा डाल दिया गया है.
फांसी के तख्त पर निर्भया के दोषी, हाथ बंधे, चेहरे ढंके
20 मार्च 2020, अपडेटेड 05:26
निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक घंटे से कम का वक्त फांसी देने में बचा है. दोषियों से नहाने और प्रार्थना के लिए बोला गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है. सुबह 5 बजे दोषियों को काला कपड़ा पहनाया जाएगा. उनका मेडिकल हो गया है, वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. वहीं, तिहाड़ जेल में लॉकडाउन किया गया है. जेल के बाहर अर्धसैनिक बल भारी संख्या में तैनात किए गए हैं.
|
sqltyagi.blogspot.com |
No comments:
Post a Comment