Latest Current Affairs 1 june to 8th june 2019 IN HINDI AND ENGLISH | JUNE 1ST WEEK CURRENT GK - Latest News Gossips | Bollywood, Hollywood, Celebs News, Sports News, Political News

Latest News Gossips | Bollywood, Hollywood, Celebs News, Sports News, Political News

Latest News, Bollywood, Hollywood, Celebs News, Movie, Sports news, Cricket, Hockey, Tennis, Football, Formula 1, Live Cricket, Breaking News,Technical News, LatestNews, News, Health News, Lifestyle, Political News, English News, National, International, Hindi News, live updates on LatestNews India , .न्यूज़ डेस्क, पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल और राजनीती की ब्रेकिंग ख़बरें. Read Latest Hindi News, Breaking News at LatestNews, Latest: Hindi news (हिंदी समाचार) website

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2019

Latest Current Affairs 1 june to 8th june 2019 IN HINDI AND ENGLISH | JUNE 1ST WEEK CURRENT GK

Current Affairs is an important part of competitive examinations and one of the most scoring subjects. We are providing you latest updates of each and every day on real-time basis. It will be very beneficial for your upcoming examinations, so stay connected with sqltyagi.blogspot.com to keep yourselves updated with the latest national news, international news, business news, sports news, etc.


Current Affairs- 1st June TO 8th June 2019 in Hindi and English

Current Affairs- 1 June 2019 in Hindi and English



1:- Tanzania has banned the usage of plastic bags

Tanzania is banning the importation, production, sale and use of plastic bags.It becomes the 34th African country to implement such restrictions, according to the United Nations Environmental Programme (UNEP).

Tanzania Static Facts: Capital: Dodoma; Currency: Tanzanian shilling

Current Affairs- 1 June 2019 in Hindi and English

तंजानिया ने लगाया प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध

तंजानिया प्लास्टिक बैग के आयात, उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रहा है।यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के अनुसार, इस तरह के प्रतिबंधों को लागू करने वाला 34 वां अफ्रीकी देश बन गया है।
तंजानिया स्थैतिक तथ्य: राजधानी: डोडोमा; मुद्रा: तंजानिया शिलिंग




2:- Centre has approved new scheme called Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana

Centre approved a new scheme called Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana.This is a voluntary and contributory pension scheme for all small and marginal farmers across the country.The beneficiaries should be in the age group of 18 to 40 years.

Current Affairs- 1 June 2019


केंद्र ने दी प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना नामक नई योजना को मंजूरी

केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना नामक एक नई योजना को मंजूरी दी।यह देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है।लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3:- Hike in rates of scholarship under National Defence Fund

Prime Minister Narendra Modi approved hike in rates of scholarship under National Defence Fund.Rates of scholarship enhanced from 2000 rupees per month to 2500 rupees per month for boys and from 2250 rupees per month to  3000 rupees per month for girls.

Current Affairs- 1 June 2019

राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत छात्रवृत्ति की दरों में बढ़ोतरी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत छात्रवृत्ति की दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी। लड़कों के लिए छात्रवृत्ति की दर 2000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह और लड़कियों के लिए 2250 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दी गई है।

4:- India's GDP growth rate is projected to 7.1 per cent for Financial year 2019-20 by FICCI

According to FICCI survey, India's GDP growth rate is projected to 7.1 per cent for Financial year 2019-20. The Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry is an association of business organisations in India.
Current Affairs- 1 June 2019

फिक्की के सर्वेक्षण के अनुसार: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

फिक्की के सर्वेक्षण के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भारत में व्यापारिक संगठनों का एक संघ है।



Current Affairs- 3 June 2019 in Hindi and English



5:- ONGC topples IOC to regain most profitable PSU tag

ONGC, India's top oil and gas producer, has toppled Indian Oil Corp (IOC) to regain crown of being the country's most profitable public sector company.


ओएनजीसी फिर से बनी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी

ओएनजीसी ने इंडियन ऑयल को पछाड़कर सबसे अधिक मुनाफे में रहने वाली घरेलू सरकारी कंपनी का तमगा फिर से हासिल कर लिया।

6:- Mexican honour for former President Pratibha Patil

Former Indian President of India Pratibha Patil has been conferred the "Orden Mexicana del Aguila Azteca" (Order of the Aztec Eagle) - the highest civilian award of Mexico given to foreigners.


पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको सरकार का विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान - ‘ओर्डन मैक्सिकाना डेल अगुलिया एज्टेका (अज्टेक ईगल सम्मान)" से सम्मानित किया गया।

7:- Brij Mohan Khaitan passes away

Brij Mohan Khaitan, a well-known industrialist of the country, passed away. He was 92.


उद्योगपति ब्रज मोहन खेतान का निधन

देश के जाने-माने उद्योगपति ब्रज मोहन खेतान का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

8:- Former JD(U) MLA Neeta Chaudhary Died

Former JD(U) MLA from Tarapur constituency in Munger district of Bihar, Neeta Chaudhary, Died. She was 62.


जदयू की पूर्व विधायक नीता चौधरी का निधन

बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू की पूर्व विधायक नीता चौधरी का निधन हो गया । वह 62 वर्ष की थीं।

9:- SpiceJet chief Ajay Singh elected to IATA board

Low cost carrier SpiceJet's Chairman and Managing Director Ajay Singh has been elected to the board of the International Air Transport Association (IATA).


स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ के बोर्ड के लिए चुने गए

किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के बोर्ड के लिए चुना गया।

Current Affairs- 4 June 2019 in Hindi and English


10:- CAG Mehrishi elected external auditor of WHO

Comptroller and Auditor General of India Rajiv Mehrishi has been elected as external auditor of the World Health Organization (WHO) for four years from 2020 to 2023.


देश के महालेखा नियंत्रक राजीव महर्षि चुने गए डब्ल्यूएचओ के लेखा-परीक्षक

देश के महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में बाहरी लेखा-परीक्षक के तौर पर चुना गया है। उनका कार्यकाल 2020 से 2023 तक रहेगा।

11:-India will be 5th largest economy globally in 2019: Report

India is forecast to overtake the UK to become the world's fifth largest economy this year and projected to surpass Japan to feature at the second position in the Asia-Pacific region by 2025, IHS Markit said.


इस साल दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: रिपोर्ट

भारत इस साल ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आईएचएस मार्किट की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक भारत जापान को पीछे छोड़कर एशिया प्रशांत क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

12:- Doval begins his second term as NSA

Ajit Doval began his second term as the National Security Advisor with an elevated stature equivalent to that of a Union Cabinet minister, according to an official order made public.


डोभाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का दूसरा कार्यकाल शुरू किया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया। इस बार उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।

13:- RBI approves appointment of Rakesh Makhija as Chairman of Axis Bank

Axis Bank said the Reserve Bank of India (RBI) has approved appointment of Rakesh Makhija as chairman of the bank.


आरबीआई ने दी ऐक्सिस बैंक के चेयरमैन पद पर राकेश मखीजा की नियुक्ति को मंजूरी

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन पद पर राकेश मखीजा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।



Current Affairs- 5 June 2019 in Hindi and English


 14:- Actress Sheela wins prestigious J C Daniel Award

Veteran actress Sheela has been chosen for the prestigious J C Daniel Award, the Kerala government's highest honour for outstanding contribution to Malayalam cinema.


प्रतिष्ठित जे. सी. डेनियल पुरस्कार के लिये चुनी गयीं अभिनेत्री शीला

दक्षिण की जानी मानी अभिनेत्री शीला को मलयाली सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान जे. सी. डैनियल पुरस्कार के लिये चुना गया।

15:- Supersonic cruise missile BrahMos test fired

Supersonic cruise missile BrahMos has test fired from the Integrated Test Range (ITR) at Chandipur in Odisha.


सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया

ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया।

16:- India ranks 95 among 129 countries in global gender equality index

India ranked 95th out of 129 countries in a new index that measures global gender equality looking at aspects such as poverty, health, education, literacy, political representation and equality at the workplace.

The Sustainable Development Goals Gender Index has been developed by UK-based Equal Measures 2030, a joint effort of regional and global organisations including African Women's Development and Communication Network, Asian-Pacific Resource and Research Centre for Women, Bill and Melinda Gates Foundation, and International Women's Health Coalition.


वैश्विक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में 95वें पायदान पर भारत

वैश्विक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में भारत 129 देशों में से 95 वें पायदान पर है। यह सूचकांक गरीबी , स्वास्थ्य , शिक्षा , साक्षरता , राजनीतिक प्रतिनिधित्व और कार्यस्थल पर समानता जैसे पहलुओं का आंकलन करता है।

सतत विकास लक्ष्य लैंगिक सूचकांक को ब्रिटेन की इक्विल मेजर्स 2030 ने तैयार किया है। यह अफ्रीकन वुमेंस डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क , एशिया पैसेफिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर फॉर वुमेन , बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन , इंटरनेशनल वुमेन्स हेल्थ कोलिशन समेत क्षेत्रीय और वैश्विक संगठनों का एक संयुक्त प्रयास है।

17:- Cataract treatment inventor Dr. Patricia Bath dies at 76

Dr. Patricia Bath, a pioneering ophthalmologist who became the first African American female doctor to receive a medical patent after she invented a more precise treatment of cataracts, has died. She was 76.


मोतियाबिंद के इलाज की जनक डॉक्टर पैट्रिसिया का निधन

मोतियाबिंद का सटीक इलाज ढूंढने वाली अफ्रीकी मूल की अमेरिकी महिला चिकित्सक डॉक्टर पैट्रिसिया बाथ का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

18:- Konta first British woman in 36 years to reach Roland Garros semis

Johanna Konta became the first British woman in 36 years to reach the Roland Garros semi-finals when she swept past Sloane Stephens of the United States.



कोंटा 36 साल बाद फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनी

योहाना कोंटा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सलोने स्टीफेंस को शिकस्त देकर पिछले 36 साल में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं।

19:- 'Cyclone man' Mrutyunjay Mohapatra appointed IMD chief

Renowned scientist and cyclone warning specialist Mrutyunjay Mohapatra has been appointed as the chief of India Meteorological Department (IMD).


चक्रवात विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्र भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख नियुक्त

नामी वैज्ञानिक और चक्रवात चेतावनी के विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्र को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का प्रमुख नियुक्त किया गया।


Current Affairs- 6 June 2019 in Hindi and English



20:- Second Bi-monthly Policy, 2019-20

The Reserve Bank of India has reduced the repo rate by 25 basis points to 5.75 per cent from 6.0 per cent in its second Bi-monthly Monetary Policy Review of 2019-20.

Current Policy Rates are-

Repo Rate- 5.75%

Reverse Repo Rate- 5.50%

Bank Rate- 6.00%

Marginal Standing Facility (MSF)- 6.00%



दूसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति, 2019-20

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2019-20 की अपनी दूसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.0 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत कर दिया है।

वर्तमान नीतिगत दरें हैं-

रेपो रेट- 5.75%

रिवर्स रेपो रेट- 5.50%

बैंक दर- 6.00%

सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) - 6.00%

21:- Veteran actor Dinyar Contractor dies at 79

Veteran actor and theatre legend Dinyar Contractor passed away. He was 79.

जाने माने अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन

वयोवृद्ध अभिनेता और रंगमंच के दिग्गज दिनकर कॉन्ट्रैक्टर का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

22:- Pramila Jayapal is 1st South Asian American woman to chair US House

Pramila Jayapal, a Democrat from Washington DC, has become the first South Asian American woman to preside over the US House of Representatives.

अमेरिकी सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बनीं प्रमिला जयपाल

कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी सदस्य प्रमिला जयपाल प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गईं।

23:- Wipro to acquire US-based ITI for around ₹312 crore

IT major Wipro said it will acquire US-based International TechneGroup Incorporated for $45 million (around ₹312 crore).

विप्रो अमेरिका स्थित आईटीआई का 4.50 करोड़ डालर में अधिग्रहण करेगी

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने कहा कि वह अमेरिका स्थित इंटरनेशनल टेक्नेग्रुप इंकारपोरेटेड का 4.50 करोड़ डालर (312 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

24:- Uttarakhand minister Prakash Pant passes away

Uttarakhand minister Prakash Pant passed away. He was 58.

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन

उत्तराखंड के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।

25:- China nominates Andy Tsang Wai-hung to lead UN drug agency

China has nominated a former Hong Kong police chief Andy Tsang Wai-hung to lead the UN Office on Drugs and Crime.

चीन ने हॉंगकॉंग के पूर्व पुलिस प्रमुख को संरा मादक पदार्थ एजेंसी के प्रमुख पद के लिए नामित किया

चीन ने हॉंगकॉंग के पूर्व पुलिस प्रमुख एंडी त्सांग वाई-हुंग को संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय की अगुवाई करने के लिए नामित किया है।


Current Affairs- 7 June 2019 in Hindi and English



26:- UK Foreign Office Board gets first Indian-origin member

Kumar Iyer has been appointed by the UK government as the Chief Economist of the Foreign and Commonwealth Office (FCO), making him the first Indian-origin member of the department's management board.

ब्रिटिश विदेश कार्यालय बोर्ड में भारतीय मूल के अय्यर बने मुख्य अर्थशास्त्री

ब्रिटेन की सरकार ने भारतीय मूल के कुमार अय्यर को विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है। वह विभाग के प्रबंधन बोर्ड में नियुक्त किये जाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं।

27:- Former President Jimmy Carter receives statesmanship award

Former President Jimmy Carter will be awarded with the inaugural George H. W. Bush Award for his contributions to relations between the U.S. and China.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मिलेगा जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश पुरस्कार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में उनके योगदान के लिए पहले जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

28:- Commerce Minister to Lead Indian Delegation for G20 Ministerial Meeting in Japan

The Union Minister of Commerce and Industry & Railways, Piyush Goyal, is leading the Indian delegation for the G20 Ministerial meeting on Trade and Digital Economy being held on 8th – 9th June, 2019 in Tsukuba city, Ibaraki Prefecture, Japan.


वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल जापान में जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल 8-9 जून, 2019 को जापान के इबाराकी प्रान्त के त्सुकुबा शहर में व्यापार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर होने वाली जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

29:- Nathan Coulter-Nile records highest World Cup score by No 8 batsman

Nathan Coulter-Nile led a remarkable Australian fightback in the World Cup match against West Indies with a magnificent knock of 92 off 60 balls.

कूल्टर नाइल ने विश्व कप में नंबर आठ पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाया

आस्ट्रेलियाई आलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल का वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रन का स्कोर विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।

30:- Oyo partners with Airtel for booking via mobile app

Hospitality firm Oyo Hotels & Homes and telecom operator Bharti Airtel announced their partnership around accommodation booking through mobile app.

ओयो ने मोबाइल एप के जरिये बुकिंग के लिए एयरटेल से हाथ मिलाया

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल से हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के जरिये मोबाइल एप के जरिये होटल बुकिंग की जा सकेगी।
Share This Post
 

Current Affairs- 6 June 2019

Current Affairs- 5 June 2019

Current Affairs- 4 June 2019

11th June 2019 : Important Current ...



Current Affairs- 8 June 2019 in Hindi and English


31:- IAF inks Rs 300 crore deal to procure Spice bombs from Israel

The Indian Air Force has signed a Rs 300 crore deal with a Israeli defence firm to procure a batch of SPICE 2000 guided bombs.


वायुसेना ने इजराइल से स्पाइस बम खरीदने के लिए 300 करोड़ रूपये का करार किया

भारतीय वायु सेना ने इजराइल की एक रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी से स्पाइस 2000 गाइडेड बम खरीदने के लिए 300 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं।

32:- India's GDP growth may accelerate to 7.2% in FY20: Goldman Sachs

According to financial services company Goldman Sachs, the Indian GDP growth is expected to accelerate to 7.2 per cent in 2019-20.


वित्त वर्ष 2019-20 में 7.20 प्रतिशत रह सकती है जीडीपी वृद्धि दर: रिपोर्ट

वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान व्यक्त किया कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2019-20 में 7.20 प्रतिशत रह सकती है।

33:- Fincare SFB, Kookmin Bank included in second schedule of RBI Act

Fincare Small Finance Bank and Kookmin Bank have been included in the second schedule of the Reserve Bank of India Act.


फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, कूकमिन बैंक रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और कूकमिन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है जिससे ये बैंक अनूसूचित बैंकों के लिए निर्धारित व्यवस्था के तहत परिचालित होंगे और उन्हें उनका लाभ भी मिलेगा।

34:- Teen climate activist Greta Thunberg gets Amnesty prize

Sweden's teenage climate activist Greta Thunberg has been awarded with Amnesty International's Ambassador of Conscience Award for mobilising world public opinion on the looming peril of global warming.


जलवायु कार्यकर्ता को एमनेस्टी का पुरस्कार

स्वीडन की किशोरवय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को वैश्विक स्तर पर बढ़ते तापमान के संकट पर दुनियाभर में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए एमनेस्टी इंटरनेशनल के अंबेसेडर ऑफ कंसाइंस अवार्ड से नवाजा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad