पूरे चुनाव के दौरान पीएम मोदी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. ये आत्मविश्वास शायद इसलिए दिखा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवा के मिजाज को पहले ही भांप लिया था. अपने तीन महीने के अथक चुनाव प्रचार में पीएम को एहसास हो गया था कि देश की जनता चाहती क्या है.
2019 के लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा बज वर्ड (BUZZ WORD) महागठबंधन था. इसकी बड़ी चर्चा हुई. मोदी को रोकने के लिए राजनीति में किया गया ये प्रयोग अनूठा तो था ही विपक्ष की उम्मीदों को कंधा भी दिए हुए था. उत्तर प्रदेश में विपक्ष को जातीय और धार्मिक वोटों की गोलबंदी की उम्मीद थी. इसी नतीजे के फलीभूत होने की आशा में मायावती और अखिलेश सालों पुरानी दुश्मनी को भुला कर एक हुए. लेकिन जब नतीजे आए, तो आया तो मोदी ही. उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों के साथ बीजेपी ने 63 सीटें हासिल की, जबकि महागठबंधन को 16 सीटें मिली.
Lok Sabha Election Results 2019 | Election Results Live: सभी 542 सीटों के आए रुझान, बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
Lok Sabha Election Results 2019 | Election Results Live: सभी 542 सीटों के आए रुझान, बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
19 का चुनाव चौकीदारी पर लड़ी गई. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की चौकीदारी पर सीधा सवाल उठाया और उन्हें चोर करार दिया. लेकिन नरेंद्र मोदी विपक्ष द्वारा दिए इस विशेषण को यूं लपक बैठे जैसे वो इसका ही इंतजार कर रहे थे. नरेंद्र मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया. पीएम द्वारा ऐसा करते देख बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया. 31 मार्च को बीजेपी ने मैं भी चौकीदार हूं अभियान की शुरूआत की और इसे देश की जनता के सम्मान से जोड़ दिया. फिर जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा. बीजेपी ने चौकीदार चोर है का ऐसा काउंटर नैरेटिव तैयार किया कि राहुल उसके नहीं टिक पाए.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी अपनी बहुचर्चित दोस्ती पर इतरा रही थी, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने उस महारथी को मैदान-ए-जंग पर उतारने जा रहे थे जिनमें लोगों को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का अक्श नजर आ रहा था. ये उनकी अपनी बहन थीं. प्रियंका गांधी वाड्रा जब यूपी में महासचिव बन कर आईं तो आत्मविश्वास से भरी दिखी. कम से कम टीवी स्क्रीन पर तो ऐसा ही दिख रहा था. प्रियंका का संबोधन, उनकी मुद्राएं कांग्रेस के लोगों को तो खुश जरूर कर गई, लेकिन EVM का नतीजा सामने आया तो उससे निकला तो मोदी ही. यूपी से कांग्रेस के लिए नतीजे बेहद निराशाजनक रहे. राहुल गांधी अमेठी में स्मृति की चुनौती के आगे घुटने टेकते नजर आए. इस राज्य में 80 सीटों में से पार्टी को मात्र 1 सीट मिली.
No comments:
Post a Comment