आराम की नींद सो पाए प्रिंस इसलिए प्रिंस हैरी ने खर्च कर दिए इतने लाख
रॉयल कपल की एंट्री से पहले इस कॉटेज में काफी रिनोवेशन भी कराया गया था जिसकी कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये है.
6 मई को ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल ने अपने first बेबी प्रिंस आर्ची का स्वागत किया. इस चाइल्ड के जन्म पर. दुनिया भर में ब्रिटिश रॉयल फैमिली के फैंस ने इस खुशी को सेलेब्रेट किया और प्रिंस हैरी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि प्रिंस आर्ची के जन्म से पहले ससेक्स के प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल ने विंडसर में शिफ्ट होने का फैसला किया था. यहां ये कपल फ्रॉगमोर कॉटेज में रुका है.
हालांकि, इस कपल की एंट्री से पहले इस कॉटेज में काफी रिनोवेशन भी कराया गया था जिसकी कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये है. खास बात ये है कि इस रॉयल कपल ने लगभग 44 लाख रुपये तो केवल घर के साउंड प्रूफ के लिए ही लगाए हैं ताकि प्रिंस आर्ची चैन की नींद सो पाए.
गौरतलब है कि इस कॉटेज में 10 कमरे हैं. हालांकि हैरानी की बात ये है कि प्रिंस हैरी और मेगन की देखभाल के लिए महज एक हाउसकीपर को रखा गया है. कुछ समय पहले ये खबर भी आई थी कि रॉयल कपल अपने बेटे प्रिंस चार्ली के लिए एक नैनी को भी ढूंढ रहे हैं हालांकि इस रॉयल कपल के हालिया फोटोज़ से साफ है कि अभी तक ये तलाश पूरी नहीं हो पाई है.
ट्रू रॉयल्स के नए शो 'मेगन मॉर्केल : इनसाइड द होम ऑफ प्रिसेंस' में ये जानकारी सामने आई हैं. इस शो में फ्रॉगमोर कॉटेज की काफी जानकारियां दी गईं हैं जिनमें रेनोवेशन कॉस्ट भी शामिल हैं. इस शो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे सिर्फ एक हाउसकीपर के साथ 10 बेडरूम के फ्लैट में रॉयल कपल अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment