BJP की प्रचंड जीत से उत्साहित RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा - अब राम का काम हो कर रहेगा - Latest News Gossips | Bollywood, Hollywood, Celebs News, Sports News, Political News

Latest News Gossips | Bollywood, Hollywood, Celebs News, Sports News, Political News

Latest News, Bollywood, Hollywood, Celebs News, Movie, Sports news, Cricket, Hockey, Tennis, Football, Formula 1, Live Cricket, Breaking News,Technical News, LatestNews, News, Health News, Lifestyle, Political News, English News, National, International, Hindi News, live updates on LatestNews India , .न्यूज़ डेस्क, पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल और राजनीती की ब्रेकिंग ख़बरें. Read Latest Hindi News, Breaking News at LatestNews, Latest: Hindi news (हिंदी समाचार) website

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 26, 2019

BJP की प्रचंड जीत से उत्साहित RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा - अब राम का काम हो कर रहेगा

संघ प्रमुख ने कहा कि हमेशा चर्चा होती है कि भारत विश्वशक्ति बनेगा लेकिन उससे पहले हमारे पास एक डर का डंडा अवश्य होना चाहिए, तभी दुनिया मानेगी.



आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान राम मंदिर के एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख ने कहा कि 'राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा.'


आरएसएस ने शुरू से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरोकारी  की है. इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं. यह संस्था मौजूदा बीजेपी सरकार पर दबाव भी बनाती रही है ताकि किसी उचित फैसले के तहत राम मंदिर का निर्माण हो सके. हालांकि केंद्र की मोदी सरकार इस मसले को  अदालती फैसले के जरिये निबटाना चाहती है. अयोध्या की विवादित जमीन पर मंदिर बनना चाहिए या नहीं , फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

गौरतलब है कि उदयपुर पहुंचे R.S.S प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को बड़गांव इलाके में प्रताप गौरव केंद्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन समर्पण कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर संघ प्रमुख भागवत और रामकथा वाचक संत मोरारी बापू ने महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता, पराक्रम और बलिदान को याद करते हुए  उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. यहीं नहीं, दोनों ने प्रताप गौरव केंद्र के निर्माण को भविष्य के लिए शुभ संकेत बताते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से सिर्फ राम का नाम हीं नहीं जपने, बल्कि राम के लिए काम करने का भी आह्वान किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख भागवत ने कहा कि इतिहास कहता है कि जिस देश के लोग सजग, शीलवान, सक्रिय और बलवान हों, उस देश का भाग्य निरंतर आगे बढ़ता है. संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि हमेश चर्चा होती है कि भारत विश्वशक्ति बनेगा लेकिन उससे पहले हमारे पास एक डर का  डंडा अवश्य होना चाहिए, तभी दुनिया मानेगी. मोहन भागवत ने मोरारी बापू के संबोधन को याद दिलाते हुए कहा कि राम का काम सभी को करना है और राम का काम होकर रहेगा.

आपको बता दें कि मार्च महीने में ग्वालियर में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन विदसीय बैठक हुई थी जिसमें राम मंदिर निर्माण का मार्ग जल्द प्रशस्त किए जाने पर जोर दिया गया था. प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन वक्ताओं ने राम मंदिर निर्माण की पैरवी करते हुए सभी बाधाओं को दूर किए जाने के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया. सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर मामले में संबंधित पक्ष अदालत में अपनी बात रख चुके हैं. अब इसे supreme court को देखना है. प्रतिनिधिसभा की बैठक में सुप्रीम कोर्ट की पहल से संघ को लगता है कि मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द दूर किया जा सकेगा और मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad